शहर में लड्डु, फूल मालाओं, डीजे, शराब व नॉनवेज की बुकिंग जोरों पर, अगर नेता जी हार गए तो क्या होगा इन बुकिंग का पढ़ें सिर्फ वीर केसरी पर….

जालंधर, 9 मार्च (टिंकू पंडित):-

कल विधानसभा चुनावों के आने वाले नतीजों के चलते आज शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कौन सा उम्मीदवार जीतेगा और कौन सा हारेगा। शहर के कोने- कोने में ऐसी चर्चाएं होती रहती है परंतु इसके साथ ही इस बार एक चीज और भी देखी गई जो बड़ी दिलचस्पी। वैसे तो हर चुनावों में नेता और कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी के की जीत की दावेदारी पेश करते हैं और नतीजो से 1 दिन पहले फूलों के हार व लड्डू बुक करवाते है। इस बार भी आज कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को शहर के अलग-अलग स्थानों पर आर्डर देते हुए देखा गया। कहीं पर फूल और फूलों के हार बुक हो रहे थे, कही साउंड सिस्टम, तो कहीं स्वीट शॉप पर जाकर लड्डू के ऑर्डर दिए जा रहे थे। सुनने में आया है कि आज शहर के कई इलाकों में शराब की पेटियों की बुकिंग होते हुए देखी गयी है। बसों में और उसके साथ था कई रेस्टोरेंट ओर ढाबो पर मटन व चिकन बोटियों के ऑडर भी दिए जा रहे है ताकि चुनाव जीतने पर जशन मनाने में कोई कमी ना रहे। परंतु इसके साथ ही एक बात दिमाग में घूमती है कि अगर भगवान ना करे बुकिंग करवाने वालों के नेता जी चुनाव हार जाए तो क्या होगा । जब इसकी छानबीन की गई तो यह पता चला डीजे, साउंड सिस्टम, फूल-हार और शराब की बुकिंग पर तो इसका ज्यादा असर नहीं पड़ता परंतु खाने पीने की चीजों पर बुकिंग बहुत सोच समझ के करवानी पड़ती है। कई स्वीट शॉप के मालिक तो सारी पेमेंट एडवांस में लेते हैं और कई 50-50 में सौदा तय कर लेते । अगर नेता जी चुनाव हार जाए तो एडवांस वापस नहीं होगा पर सामान नहीं मिलेगा। अब यह तो आने वाला कल ही बताएगा कि

“किस नेता के गले में पड़ते हैं फूल और किस की किस्मत पर पड़ती है धूल” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *