पुलिस कमिश्नर तूर ने कहा कि इस नेक काम के लिए लोगों का भी पूर्ण सहयोग लिया जायेगा
जालंधर,26अप्रैल-(टिंकू पंडित):-
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से नशे की स्पलाई और मोबाइल छीनने में शामिल एक गिरोह का 12 ग्राम ड्रग (समैक) और 27 मोबाइल बरामद करके पर्दाफ़ाश किया गया है।
इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर, जालंधर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में नशे करने वाले लोगों को नशा स्पलाई करने वाला गिरोह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि इस पर तुरंत कार्यवाही करते डिप्टी कमिश्नर पुलिस जे.ऐस.तेजा और ए.सी.पी. वरयाम सिंह की तरफ से एस.एच.ओ. बस्ती बावा खेल परमिन्दर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसकी तरफ से जाल बिछा कर राज नगर के शिव मंदिर के पास से ड्रग स्पलाई करने वाले एक युवक को गिरफ़्तार किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नशा स्पलाई करने वाले की पहचान सौरव पुत्र प्रमोद कुमार के तौर पर हुई है जोकि पिछले लम्बे समय से इस अपराध में शामिल था। श्री तूर ने बताया कि नशा स्पलाई करने वाले को पुलिस की तरफ से साल 2021 में दो बार गिरफ़्तार किया गया जो बाद में ज़मानत पर रिहा हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की तरफ से माना गया है कि वह अमृतसर के व्यक्ति काका के संपर्क में था जो उसे और उसके भाई को नशा स्पलाई करता था।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी की तरफ से यह भी कबूल किया गया है कि वह ख़ुद अकसर नशो का इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी होने के कारण मोबाइल छीनने वालों के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों से मोबाइल छीनने वालों को नशा दिया करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से आरोपी से एक टैब के अलावा 27 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की तरफ से इस केस में और पूछताछ की जा रही है व इस मे शामिल अन्य लोगों की जांच भी की जा रही है। श्री तूर ने बताया कि जल्द ही इसके दूसरे लिंक होने का खुलासा किया जायेगा। जालंधर पुलिस की शहर में से जुर्म को ख़त्म करने की वचनबद्धता को दोहराते पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस नेक काम के लिए लोगों का भी पूर्ण सहयोग लिया जायेगा।
———–