जालंधर के टांडा रोड पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के समीप दीवारों पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के स्लोगन, लोगों में दहशत का माहौल, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के जालंधर दौरे से कुछ घंटे पहले घटी यह घटना, मुनीश बाहरी जिला प्रधान अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी ने इस घटना पर जताया कड़ा विरोध

लक्ष्मीपुरा व न्यू लक्ष्मीपुरा मोहल्ले की दीवारों पर बड़े – बड़े अक्षरों में  लिखें खालिस्तान जिंदाबाद के स्लोगन

जालंधर,15 जून (टिंकू पंडित):-  आज सुबह सुबह जालंधर में उस समय दहशत फैल गई जब जालंधर के टांडा रोड पर स्थित धार्मिक स्थल के सामने लक्ष्मीपुरा व न्यू लक्ष्मीपुरा मोहल्ले की दीवारों पर किन्ही शरारती तत्वों द्वारा बड़े बड़े अक्षरों में खालिस्तान जिंदाबाद के स्लोगन लिख दिए गए।

ज्ञात रहे कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित आप पार्टी के मंत्री व विधायक आज जालंधर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। बस उस कार्यक्रम से कुछ ही घंटे पहले शरारती तत्वों द्वारा खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे जाने के बाद जालंधर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। लोगों में दहशत का माहौल है।

इस घटना के विरोध में कई हिंदू संगठन लक्ष्मीपुरा में इकट्ठे होने जा रहे हैं। मुनीश बाहरी जिला प्रधान अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी, विनय कपूर पंजाब प्रधान अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी,
सुनील बंटी पंजाब चेयरमैन शिवसेना टकसाली, घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना का कड़ा विरोध करते हुए प्रशासन से इस घटना में शामिल शरारती तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच आरंभ कर दी है व पेंट की सहायता से दीवारों पर लिखे गए स्लोगन को भी मिटाने का प्रयास किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि शरारती तत्वों के बारे में जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *