देशभक्ति स्मारक स्थल अंबेडकर चौक पर हुआ रक्त दान शिविर का आयोजन, युवाओं को बढ़-चढ़कर करना चाहिए रक्तदान :- स्वामी शांता नंद जी

स्वामी शांता नंद जी एवं बावा सूखा शाह जी ने बैच तथा प्रशंसा पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित 

जालन्धर,01 अक्टूबर (टिंकु पंडित):- आज देशभक्ति स्मारक स्थल अंबेडकर चौक पर रक्त दान शिविर आयोजित किया गया, जिसने राष्ट्र देवो भव: मिशन के संस्थापक बावा सूखा शाह महाराज ने बताया कि पूज्य गुरुदेव महंत बावा प्रेम दास के पावन आशीर्वाद से रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामण्डलेश्वर जालंधर पीठाधीश्वर स्वामी शांता नंद जी महाराज पधारे। राष्ट्र देवो भव: मिशन की ओर से स्वामी शांता नंद जी का स्वागत किया गया।

महामण्डलेश्वर स्वामी शांता नंद जी महाराज ने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।आज रक्त दान शिविर में 114 रक्त दाताओं ने रक्त दान किया जिन्हें स्वामी शांता नंद जी एवं बावा सूखा शाह जी ने बैच तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान पप्पू हंस समाजसेवी, रजिंदर शर्मा डॉक्टर रवि रंगा, सतीश सुनेजा, संजय सिक्का , सुभाष गोगिया समाजसेवी,बलदेव मिढ़ा, रजिंदर मनचंदा समाजसेवी, और सरदार कुकी सिंह सभी मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *