संगत सिंह नगर में हुई कालिया की बल्ले–बल्ले

जालंधर, (टिंकू पंडित):–

आज सुबह संगत सिंह मोहल्ला में चुनाव प्रचार करने आए जालंधर सेंट्रल विधानसभा हलके से बीजेपी के उम्मीदवार मनोरंजन कालिया की मोहल्ला निवासियों ने बल्ले–बल्ले करवा दी। आज जैसे ही कालिया अपने समर्थकों सहित संगत सिंह मोहल्ला में डोर टू डोर प्रचार करने के लिए आए तो मोहल्ला निवासी ने उनको चुनियो व फूल मालाओं से लाद दिया और “कालिया जी की बल्ले–बल्ले बाकी सारे थल्ले–थल्ले” के नारे लगा कर उनका जोरदार स्वागत किया। कालिया ने सभी मोहल्ला निवासियों का धन्यवाद किया व घर–घर जा कर लोगो को बीजेपी को साथ देने व मतदान के दिन कमल के फूल निशान पर मोहर लगाने की अपील भी की।  मोहल्ला निवासियों ने भी कालिया को एक ईमानदार नेता व विकास पुरष बताया व बीजेपी के हक में मतदान करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर शेट्टी गोराया, रवि महेंद्रू, सुनील गुम्बर, तलविंद्र सिंह शेरू, ललित कुमार कपिल, ऋतुराज मोती, विक्रमजीत सिंह, बलविंदर सिंह शंटी, संजीव भंडारी, वेद रत्न, मिनटा बाबा, सुरजीत सिंह, विवेक पासी, सनी गुप्ता, मोहित गुप्ता, मनवीर सिंह खालसा, जसप्रीत सिंह, कमल भंडारी, कमलजीत सिंह(वर्दी हाउस), अमृतपाल संघा, शेंटी प्रधान, नितिन कोड़ा, शशि चन्ना, भूपिंदर सिंह, मनीष अरोड़ा, सुरिंदर सिंह, अभी सिक्का, विकास ढल्ल सहित भारी संख्या में भाजपा समर्थक और मुहल्ला निवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *