आम आदमी पार्टी हरभजन सिंह को अपनी ओर से बना सकती राज्य सभा मेंबर 
जालंधर, 17 मार्च (टिंकू पंडित):- दुनिया भर में अपनी गेंदबाजी के हुनर से भारत का नाम रोशन करने वाले जालंधर शहर के स्पिन के जादूगर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही अपने जीवन की दूसरी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं । पंजाब में प्रचंड जीत के बाद सत्ता में आयी आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब अपनी ओर से राज्यसभा मेंबरों की नियुक्ति करनी है और इसमें हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी की पहली पसंद बनकर उभरे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार आम आदमी पार्टी हरभजन सिंह को अपनी ओर से राज्यसभा मेम्बर बनाकर राज्यसभा में भेजना चाहती हैं। यह भी सुनने में आया है कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरभजन सिंह को पंजाब में खेलों के सत्र को ऊंचा उठाने के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौंप सकते हैं।