घटनास्थल पर पहुंचे विधायक शीतल अंगुराल
जालंधर, 2 जून (टिंकू पंडित):- आम आदमी पार्टी की ओर से 2022 विधानसभा चुनाव जीतकर जालंधर वेस्ट से विधायक बने शीतल अंगुराल की सुरक्षा मैं तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली है। जिससे उनकी मौत हो गई है। शीतल अंगुराल की सुरक्षा में तैनात पवन निवासी मैहतपुर कुछ दिनों से परेशान चल रहा था और वह कुछ दिन से ड्यूटी पर भी नहीं आ रहा था। आज जब विधायक अंगुराल माथा टेकने के लिए सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर गए हुए थे तब शेष सभी सुरक्षाकर्मी उनके साथ है। परन्तु जल्दी से तैयार होकर आने का कहकर पवन कुमार अपने कमरे में चला गया और वहीं पर उसने अपने आप को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही विधायक शीतल अनुराग धार्मिक समारोह को छोड़कर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे व पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और इस घटना की जांच में जुटी हुई थी।