कुछ दिन पहले ही दुबई से भारत लौटा था हरिंदर
अमृतसर, 12 जून (टिंकू पंडित):- कल अमृतसर में पार्षद पुत्र द्वारा गोली कांड को अंजाम दिया गया था और आज दूसरे दिन भी अमृतसर के छेहरटा के काले रोड पर एक व्यक्ति की सुबह- सुबह घर से निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। मरने वाले की पहचान हरिंदर सिंह निवासी काले रोड के रूप में हुई है। हरिंदर अपने परिवार सहित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जा रहा था। हरिंदर कुछ दिन पहले एक दुबई से भारत लौटा था। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है l पुलिस द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हरिंदर की पत्नी और दो बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है। परिवार के मुताबिक रविवार की सुबह 3 से 4 बजे के बीच जैसे ही वह सब घर से निकले तो दो बाइकों पर सवार होकर आए चार युवको ने उनके घर के बाहर ही हरिंदर को गोली मार दी। परिवार वाले हरिंदर को अस्पताल ले जा रहे थे परंतु उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। आरोपितों ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारे जाते-जाते हरविंदर से कैश व मोबाइल लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस का दावा है कि वह हत्यारों को जल्दी पकड़ लेगी।