अमृतसर में कल आम आदमी पार्टी के पार्षद के पुत्र ने भी कई राउंड गोलियां चलाई
जालंधर,12 जून (टिंकू पंडित):- जालंधर पुलिस ने ना जाने कितने लोगों को असला लाइसेंस जारी किए हुए हैं जब देखो जालंधर से गोली चलने की कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है। जालंधर में गोली चलना आम बात हो गई है। जालंधर के सोढल इलाके में देर रात गोली चलने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार सोढल रोड पर दवाइयों का कारोबार करने वाले सौरव व गौरव निवासी किशनपुरा, जब अपनी गाड़ी में जा रहे थे तो उन पर कातिलाना हमला करते हुए गोली चलाई गई। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार शेरू नामक युवक के साथ उक्त 2 दोस्तों की बहस हुई थी जिसके पश्चात गोली चलने का मामला घटित हुआ। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही थी।आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर में कल आम आदमी पार्टी के पार्षद के पुत्र ने कई राउंड गोलियां चलाई और एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पंजाब में गोलियां चलने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और पुलिस प्रशासन इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।