- पंजाब पुलिस ने मनप्रीत व जगरूप नाम के शार्प शूटर को आज मुठभेड़ में मार गिराया
अमृतसर, 20 जुलाई (वीर केसरी):- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में आज पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर्स मनप्रीत उर्फ मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा को लगभग 5 घंटे लम्बी चली मुठभेड़ में मार गिराया है।
यह एनकाउंटर आज अटारी बॉर्डर से करीब 10 किमी दूर होशियार नगर में छिपे हुए शार्प शूटर और पंजाब पुलिस के बीच हुआ। कहाँ जा रहा है कि गैंगस्टर्स के पास भारी मात्रा में असलहा मौजूद था, जिस कारण से करीब 4 से 5 घंटे से पुलिस और गैंगस्टरों के बीच फायरिंग चली। वहीं गैंगस्टर को टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ पंजाब पुलिस के जवानों ने भी चौतरफा घेरा डाल कर आप्रेशन को अंजाम दिया। अटारी बॉर्डर के पास चीचा भाकनाकलां गांव की एक पुरानी हवेली के अंदर यह सभी गैंगस्टर छिपे हुए थे। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 3 पुलिस वाले व एक न्यूज़ चैनल का कैमरामैन भी घायल हुआ हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ADGP प्रमोद बान के अनुसार मौके से एक एके-47 व एक पिस्तौल बरामद हुआ है। मौके से एक बैग भी बरामद हुआ। जिसकी जांच चल रही है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बदमाश जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे। ये दोनों फरार चल रहे थे। सूत्रों के अनुसार भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के इतने करीब छिपे होने का कारण इन शार्प शूटरों का पाकिस्तान भागने का प्लान था जिसे पंजाब पुलिस ने विफल कर दिया और दोनों शार्प शूटरों को मार गिराया।