जालंधर के रामा मंडी इलाके की बताई जा रही है यह वीडियो
जालंधर, 21 जुलाई (टिंकू पंडित):- आज सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें गली में खड़े 3 बेखौफ लड़के आपस में हथियारों का लेनदेन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रामा मंडी के दकोहा इलाके की हैं जिसमें गली में खड़े 3 बैक ऑफ लड़के आने जाने वालों की परवाह ना करते हुए हाथों में हथियार लेकर एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं और हथियारों का लेनदेन भी कर रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि यह लड़के वही कहीं पीजी में रहते हैं और अपराधिक प्रवृत्ति हो सकते हैं।
जब इस घटना के बारे में एडीसीपी बलविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस वीडियो की गहनता से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखने वाले तीनों लड़कों को जल्दी ढूंढने का प्रयास कर सारा मामला साफ किया जाएगा ।