जोहल अस्पताल विवाद, गुस्साए पूर्व सैनिकों ने रामा मंडी रोड पर लगाया जाम, डॉ जोहल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा कानून करे अपनी कार्रवाई

पुलिस दोषियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई करें :- डॉक्टर जोहल

जालंधर, 23 जुलाई (टिंकू पंडित):- अगर आप रामामंडी की ओर से होशियारपुर जा रहे है तो इस ख़बर को जरूर पढ़ें। रामामंडी से ख़बर आ रही है कि जोहल अस्पताल पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर पूर्व सैनिकों ने पीएपी चौक पर धरना लगा दिया है। जिस कारण सुबह से ही रामा मंडी के आसपास की सभी सड़कों पर भारी भीड़ के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन जोहल अस्पताल में पूर्व सैनिकों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच देर रात झड़प हुई थी। जिस की वीडियो वीर केसरी ने अपने पाठकों तक पहुंचाया था। बताया जा रहा है कि एक पूर्व सैनिक को 15 दिन पहले रोड एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इलाज के दौरान पूर्व सैनिक की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर अस्पताल कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों के बीच झड़प हो गई। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें दोनों पक्षो की ओर से कुर्सियां भी चलाई गई थी। इस मामले को लेकर आज एक बार फिर से दोनों पक्षो के बीच मामला गरमा गया है।इस मामले को लेकर अस्पताल की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पूर्व सैनिकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया। थाने में मामले दर्ज होने पर गुस्से पूर्व सैनिकों की ओर से आज थाना रामामंडी चौक में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यह धरना पूर्व सैनिकों की अलग-अलग जत्थेबंदियों की ओर से दिया जा रहा है। पूर्व सैनिकों ने पीएपी चौक में सर्विस लाइन को जाम कर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरी तरफ जोहल अस्पताल की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में की गई । जिसमें डॉक्टर जोहल ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है। डॉक्टर जोहल ने कहा है कि उस दिन जो लड़ाई हुई थी वह पार्किंग को लेकर हुई थी। अस्पताल के पास उस घटना की सारी सीसीटीवी फुटेज है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस प्रशासन अपनी कार्रवाई करें और जो भी कसूरवार हो उसको सजा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *