आदमपुर में मारे गए व्यक्ति की पहचान उपकार नगर निवासी लवलीन के रूप में हुई है
जालन्धर,25 जुलाई(टिंकू पंडित):- सुबह-सुबह जिला जालंधर से मर्डर के दो सनसनीखेज मामले सामने आए है। जहां एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई है। वहीं दूसरे मामले में एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
हत्या के बाद पेट्रोल डाल कर शव को जलाया
पहले मामले में लम्मा पिंड के नजदीक उपकार नगर के रहने वाले युवक की आदमपुर में हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया है। मृतक की पहचान उपकार नगर निवासी लवलीन कुमार उर्फ लव के रूप में हुई है। राह जाते लोगो को सुबह उसका शव खेतों में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही डीएसपी आदमपुर सरबजीत राय, एएसआइ देहाती के प्रभारी पुष्प बाली मौके पर पहुंचे। शव के पास शराब की खाली बोतल भी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है। मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंची गई है।
लवलीन के पिता राजेंद्र ने पुलिस को बताया है कि उसका बेटा सरिए बांधने का काम करता है। करीब 7 साल पहले उसकी लव मैरिज हुई थी। शादी के बाद वो अपने ससुराल आदमपुर के जलभै गांव में ही रहता था। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह लव के ससुराल वालों का फोन आया कि लव का शव खेतों में जला हुआ मिला। खेतों में से निकल रहे लोगों ने शव को देखा था तो परिवार को सूचित किया। उन्होंने बताया कि लवलीन के पास दो मोबाइल थे लेकिन दोनों ही गायब हैं। पुलिस ने राजेंद्र के बयानों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गला रेत की बजुर्ग की हत्या
हत्या का दूसरा मामला जिला जालंधर में लांबड़ा के चिट्टी पिंड से सामने आया है, जहां करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग की गला रेत हत्या कर दी गई है। उसका शव गांव में खेतों के पास मिल। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही सीआइए स्टाफ प्रभारी पुष्प बाली और थाना लांबड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है व पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।