पंजाब में आए बवंडर को देख लोगों के दिलों में बैठी दहशत, मौसम विभाग ने कई जिलों में किया अलर्ट जारी, बवंडर द्वारा मचाई गई तबाही के दृश्य देखिए वीर केसरी पर…

फाजिल्का में आए बवंडर द्वारा मचाई गई तबाही के दृश्य

वीर केसरी, 25 मई:- इन दिनों पंजाब में मौसम ने भारी करवट बदली है। जिसके कारण गर्मियों में भी सर्दी का एहसास हो रहा है। लोगों ने फिर से गर्म कपड़े पहन लिए हैं। बीते कल से पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं, जिससे पंजाब में सर्दी बड़ गई है। इस के साथ ही पंजाब के फाजिल्का जिले के एक गांव में आए भयंकर बवंडर (चक्रवर्ती तूफान) ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान से कई घरों को नुकसान पहुंचा है व कई लोग घायल भी हुए है।

  मौसम विभाग द्वारा आने वाले समय के दौरान पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना, मोगा, पटियाला, रूप नगर, मोहाली, नवांशहर, तरनतारन, संगरूर, फतेहगढ़ साहब व अमृतसर सहित कई जिलों में तेज हवाएं, भारी बारिश व तूफान के आने का अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *