आगामी 29 नवम्बर से 1 दिसंबर तक आयोजित की जा रही स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी के लिए अनुराग ठाकुर को किया आमंत्रित
जालंधर, 7 जून (टिंकु पंडित):- लघु उद्योग भारती महिला प्रकोष्ठ पंजाब प्रदेश की महासचिव श्रीमती सीमा धूमल ने लगातार पांचवीं बार हमीरपुर से सांसद चुने जाने पर अनुराग ठाकुर को उनके निवास पर उनके भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शेफाली ठाकुर भी उपस्थित रही।
श्रीमती सीमा धूमल ने पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री खेल युवा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अनुराग ठाकुर को देश की आर्थिकता को सुदृढ़, सामूहिक विकास को गतिशील बनाने, कुटीर, सूक्ष्म , लघु व मध्यम उद्योगो की प्रगति व बेहतरी के लिए प्रयासरत देश का सबसे बड़े उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती द्वारा नारी शक्तिकरण, रोजगार सृजन, जागरूकता व महिला उद्यमियों के सर्वपक्षीय विकास, सवंर्धन के लिए पंजाब प्रदेश में एक नई पहल करते हुए जालंधर में आगामी 29 नवम्बर से 1 दिसंबर तक आयोजित की जा रही स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान इस प्रदर्शनी के संयोजन के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी की। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल जालंधर की निर्देशक श्रीमती वसुधा ठाकुर व अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। श्रीमती सीमा धूमल ने कहा कि ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर लगातार पांचवीं जीत उनकी अपने क्षेत्रविशेष के लिए किए गए विकास कार्य, स्थानीय लोगो से सौहार्दपूर्ण व्यवहार व हरेक के सुख दुख में अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल की तरह शामिल होने, अपने संसदीय क्षेत्र के सर्वपक्षीय विकास के प्रति निरंतर सजग रहने के चलते मिली है। इससे स्पष्ट है कि स्थानीय मतदाता अनुराग ठाकुर की समर्पणभाव की कार्यशैली से पूरी तरह संतुष्ट है।