विजय वासन के अनथक प्रयासों के कारण विजयनगर में बंद हुआ कूड़े का डंप
जालंधर, 24 नवंबर (टिंकू पंडित):- आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव में जनता से किए गए वायदों को निरंतर पूरा किया जा रहा है|इन्हीं विकास कार्यों की लड़ी में आज वार्ड नंबर 65 से आम आदमी पार्टी के कन्वीनर विजय वासन के अनथक प्रयासों के कारण विजयनगर में दशकों पुराना कूड़े का डंप बंद कर दिया गया है और अब इस स्थान पर एक विशाल लाइब्रेरी बनाई जाएगी|
उद्घाटन समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए वार्ड नंबर 65 से आम आदमी पार्टी के कन्वीनर विजय वासन ने कहा कि विजयनगर स्थित पर्वती जैन स्कूल के सामने टंकी वाले पार्क में यह दशकों पुराना कूड़े का डंप लोगों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ था| जहां आसपास के लोगों का रहना दुश्वार हुआ था वही यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों व अस्पताल आने जाने वाले मरीजों व उनके परिजनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था| उन्होंने जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा को इस कूड़े के डंप को हटाने की गुजारिश की, जिसे मानते हुए विधायक का रमन अरोड़ा ने कूड़े के डंप को बंद करने के साथ-साथ यहां पर लाइब्रेरी बनाने का भी वायदा किया, जिसे आज विधायक रमन अरोड़ा ने सुबह सवेरे वार्ड निवासियों के साथ मिलकर लाइब्रेरी का उद्घाटन कर अपने वायदे को पूरा किया|
इस अवसर पर रमन अरोड़ा ने बताया कि इस डंप वाली जगह पर लाइब्रेरी बनाने का कार्य जल्द ही आरंभ हो जाएगा और लाइब्रेरी में अच्छी किताबों के साथ-साथ न्यूज़ पेपर की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि इलाका निवासी समय का सदुपयोग कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें|
इस उद्घाटन समारोह में मनोहर महाजन, जेपी सोंधी, भूषण आनंद, डी के महाजन, रमन वर्मा, प्राणनाथ चड्डा, सतीश सरीन, हर्ष पुरी, विनोद वासन, पी सिंह, कमाल भूषण खेड़ा, गुरचरण कोचर, आर के हरजाई, राजेश गोगना, पीयूष त्रेहन, विनय खन्ना, सुभाष घई सहित भारी संख्या में वार्ड निवासी मौजूद रहे|