लघु उद्योग भारतीं की तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी सम्पन्न, नारी की कर्मठता व दृढ़निश्चय का जीवंत साक्ष्य है स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी- अनुराग ठाकुर

देशव्यापी सहभागिता ने हमारे प्रथम स्वयंसिद्धा प्रयास को सार्थक व सफल बनाया – सीमा धूमल

जालंधर, 02 दिसंबर (टिंकू पंडित):- लघु उद्योग भारतीं, पंजाब (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा आयोजित 3 दिवसीय स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी नारी की कर्मठता व दृढ़निश्चय का जीवंत साक्ष्य है । उक्त शब्द पूर्व केंद्रीय खेल, युवा, व सूचना एवं प्रसारण, मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए लघु उद्योग भारतीं पंजाब महिला प्रकोष्ठ व स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी की इंचार्ज सीमा धूमल व उनकी समस्त टीम बधाई की पात्र है। इससे जहाँ लघु उद्योग भारतीं महिला विंग को नई पहचान मिली है, वही प्रदर्शनी में शामिल पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व अन्य प्रदेशों से आई महिला उद्यमियों का भी उत्साहवर्धन हुआ है।


अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा नारी शक्ति सम्मान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, उनके उत्साहवर्धन के लिए आर्थिक पैकेज, सरकारी योजनाओं, राजनीति में आरक्षण, जनहितैषी कार्यो व उनके प्रबंधन में विशेष प्रावधानों सबंधी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की जनधन योजना, मुद्रा योजना,महिला शक्ति केंद्र, मातृत्व वंदन योजना, डिजिटल इंडिया,पी एम आवास योजना, कौशल विकास योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम व आरक्षण सबंधी विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान रखने वाले गणमान्य, लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मान किया गया।


प्रदर्शनी के संयोजन में सक्रिय सहभागिता रखने वाले अंजू बजाज (अखिल भारतीय महिला सचिव), लघु उद्योग भारतीं महिला प्रकोष्ठ, पंजाब व स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी की इंचार्ज सीमा धूमल, लघु उद्योग भारतीं के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल, लघु उद्योग भारतीं की आखिल भारतीय विद्युत समिति के संयोजक विजय तलवाड़, लघु उद्योग भारती मास कम्युनिकेशन बोर्ड उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रमुख विक्रान्त शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महासचिव प्रदीप मोंगिया, वित्त सचिव रमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवनीश परमार अशोक सेठी, विजय भंडारी (ग्रामशिल्पी प्रकोष्ठ), जिलाध्यक्ष विवेक राठौर, महासचिव अनिरुद्ध धीर, सचिव गुलशन तलवाड़, अनुज कपूर, अमनदीप शेरगिल ( जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), प्रो दीपिका राठौर, मोना मोंगिया (डेराबस्सी), आरती सचदेवा, प्रीति सेठी, पल्लवी ठाकुर, रमनप्रीत जज, प्रीति सेठी,नीतू नंदा, ऋतु चोपड़ा, सरोज ठाकुर, ऋतु बुद्धिराजा व अन्य सहयोगियों का भी आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर राकेश राठौर, टैगोर हॉस्पिटल एंड हार्ड केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ विजय महाजन का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनट मंत्री मनोरंजन कालिया, सी पी एस के ड़ी भंडारी, पूर्व साँसन्द सुशील रिंकू, पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, अमित भाटिया, दविंदर कालिया, नरेश दीवान, मुनीश विज, विवेक खन्ना व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *