विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट
जालंधर, 25 मई (टिंकू पंडित):- भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है l लुधियाना में उपचुनाव 19 जून को होंगे और 23 जून को वोटो की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे l
आपको बता दें कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की 10 जनवरी की गोली लगने से मौत हो गई थी l यह घटना उसे समय हुई थी जब वह 10 जनवरी की रात को अपनी रिवाल्वर साफ कर रहे थे l
चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 2 जून होगी और नामांकन पत्र 5 जून तक वापस लिए जा सकेंगे l मतदान 19 जून वीरवार को होगा व 23 जून सोमवार 2025 को नतीजे घोषित किए जाएंगे l