वार्ड नंबर 25 का हर नागरिक पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहीम “युद्ध नशों के विरुद्ध” में बढ़-चढ़ कर लेगा भाग:- कार्तिक सहोता

नशा रूपी जहर को खत्म करने की ली शपथ 

 जालंधर, 29 मई (टिंकू पंडित):- पंजाब की भगवंत मानसरकार की तरफ से चलाई जा रही मुहिम (युद्ध नशों के विरुद्ध, ) के तहत वार्ड नं. 25 में वाल्मीकि मंदिर,कम्युनिटी हॉल ऋषि नगर,नजदीक रेलवे स्टेशन जालंधर में नशों के खिलाफ एक मीटिंग का आयोजन किया गया l

इस मीटिंग में वार्ड इंचार्ज कार्तिक सहोता,साहिल गिल, ओर सभी वार्ड निवासियों की तरफ से पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही महिम “युद्ध नशों के विरुद्ध” का समर्थन करते हुए उसे कामयाब बनाने की शपथ ली l

इस मीटिंग में जालंधर सेंट्रल प्रशासन की पूरी टीम, सीनियर डिप्टी मेयर सरदार बलवीर बिट्टू, नशा मुक्ति इंचार्ज Atin Agnihotri ACP centrel, SHO. डिवीजन नं 3, अनिल कुमार, राजीव ऋषि, कार्तिक सहोता, साहिल गिल ओर आफिसर साहिबान नेविशेष रूप से पहुंच कर वार्ड निवासियों को नशों के खिलाफ जागरूक किया ।

सभी वार्ड निवासी इस नशों के खिलाफ मुहिम का हिस्सा बनें ओर इस नशा रूपी जहर को खत्म करने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *