विजिलेंस टीम को मिला चार दिन का रिमांड
जालंधर, 29 मई (टिंकू पंडित):- भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा का आज 5 दिन का रिमांड खत्म होने पर विजिलेंस टीम द्वारा उन्हें माननीय अदालत में पेश किया गया l जहां वकीलों द्वारा बहस करने के उपरांत जज साहब ने विजिलेंस टीम को विधायक रमन अरोड़ा का चार दिन के रिमांड दिया है l
विजिलेंस टीम ने अदालत से रमन अरोड़ा का 7 दिन का रिमांड मांगा था परंतु माननीय अदालत द्वारा उन्हें 4 दिन का ही रिमांड दिया है l
वहीं दूसरी तरफ रमन अरोड़ा पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी में आज ही शामिल हुए नितिन कोहली को जालंधर सेंट्रल का इंचार्ज नियुक्त किया है, जो सेंट्रल हलके में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे ओर उनके काम करवाएँगे। पार्टी के सीनियर नेता मुनीश सिसोदिया ने जालंधर मैं पहुंच कर नितिन कोहली को पार्टी में शामिल करवाया। सिसोदिया ने कहा कि रमन अरोड़ा ने पार्टी व धोखा किया है जिस कारण नितिन कोहली को जालंधर सेंट्रल का इंचार्ज लगाया गया है l