रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा को विजिलेंस ने देर रात कोर्ट में किया पेश, कितने दिन का मिला रिमांड, पढ़े वीर केसरी पर…

विजिलेंस ने मांगा था 7 दिन का रिमांड परंतु माननीय जज साहब ने दिया चार दिन का रिमांड 

जालंधर, 30 मई (टिंकू पंडित):- भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के करीबी सब्जी मंडी के आढ़ती महेश मखीजा को आज विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर माननीय कोर्ट में पेश किया, जहां वकीलों द्वारा की गई बहस के बाद महेश मखीजा को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है l
भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार रमन अरोड़ा के केस में विजिलेंस ने कुछ दिन पहले ही रमन के खास दोस्त महेश मखीजा, बेटे राजन अरोड़ा व समधी राजू मदान को इस केस में नामजद किया था l सूत्रों के अनुसार विजिलेंस की टीम कई दिनों से महेश मखीजा के घर व व्यापारिक संस्थानों पर छापेमारी कर दबाव बना रही थी परंतु आखिर में महेश मखीजा को फगवाड़ा से गिरफ्तार किया गया l

आज सुबह से ही शहर में महेश मखीजा के पकड़े जाने की खबर चर्चा का केंद्र बनी हुई थी परंतु सारा दिन बीत जाने के बाद भी विजिलेंस टीम ने उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया परंतु देर रात्रि 10:00 बजे के करीब उन्हें माननीय अदालत में पेश किया गया,जहां पर विजिलेंस द्वारा महेश मखीजा का 7 दिन का रिमांड मांगा गया परंतु माननीय अदालत ने महेश मखीजा को चार दिन के रिमांड पर भेजा है l

कहां जा रहा है कि महेश मखीजा व रमन अरोड़ा ने मिलकर पिछले कुछ सालों में कई बड़ी प्रॉपटी का लेनदेन किया है, इसलिए महेश मखीजा की गिरफ्तारी के बाद रमन अरोड़ा के कई राज खुलने की संभावना है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *