शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने लिया हिरासत में, सुखबीर सिंह बादल ने केजरीवाल पर लगाए आरोप

पंजाब में केजरीवाल ने लगाई इमरजेंसी:- सुखबीर बादल

मोहाली, 02 जुलाई (वीर केसरी):- पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है l

कुछ दिन पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए विक्रमजीत सिंह मजीठिया का आज 7 दिन का रिमांड खत्म हो गया है जिस कारण विजिलेंस की टीम मजीठिया को आज कोर्ट में पेश करने वाली थी, उससे पहले अकाली दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मोहाली में इकट्ठे होने का ऐलान किया l पुलिस को शक था कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी अदालत परिसर में जाना था परंतु उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें व उनके साथियों को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मौके पर ही हिरासत में ले लिया और उन्हें व शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर अपने साथ ले गए l गिरफ्तारी के समय सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केजरीवाल पर पंजाब में लोकतांत्रिक अधिकार समाप्त करने के आरोप भी लगाए है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *