जांच में सहयोग नहीं कर रहे बिक्रमजीत सिंह मजीठिया:- विजिलेंस वकील
मोहाली,02 जुलाई(वीर केसरी):- आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को माननीय अदालत ने आज चार दिन के रिमाइंड पर भेज दिया गया है l
25 जून को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किया था और मोहाली कोर्ट में पेश करके 7 दिन का रिमांड लिया था, जिस के आज खत्म होने के बाद माननीय अदालत में पेेेश किया, जहां विजिलेंस के वकील ने मजीठिया पर आरोप लगाया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे, इसके बाद माननीय कोर्ट ने मजीठिया के रिमांड को चार दिन के लिए बढ़ा दिया है l