लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियो ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से की भेंट, उद्योगों के उत्थान के लिए प्रभावी कदम उठाने सबंधी दिए सुझाव

चंडीगढ़ के पदाधिकाडियों को 23 जुलाई को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक के लिए किया आमंत्रित

जालंधर, 22 जुलाई (टिंकू पंडित):- लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र के सानिध्य में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर क्षेत्र के प्रभारी एडवोकेट अरविंद धूमल के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से भेंट की । इस दौरान लघु उद्योग भारतीं के अध्यक्ष अभि भसीन, महासचिव मनीष निगम, उपाध्यक्ष सुनील खेत्रपाल, अक्षय चुघ, संगठन की मासिक गतिविधियों और सदस्यता अभियान उत्तरी क्षेत्र के समन्वयक विक्रांत शर्मा, पंजाब के अध्यक्ष प्रदीप मोंगिया भी उपस्थित रहे ।

इस दौरान व्यापार, उद्योग नीति, राष्ट्रीय उत्थान भारतीय संस्कृति व अन्य चर्चाओं के साथ-साथ माननीय राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के आतिथ्य में सुस्वाद नाश्ते का आनंद लिया। इस दौरान कटारिया ने सभी प्रतिनिधियों को दोशाला भेंट कर इस मुलाकात को और भी स्मृतिपरक बना दिया ।

लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल ने कहा कि कुटीर, लघु, सूक्ष्म, मध्यम व कुटीर उद्योग जो कि देश की आर्थिकता का सबसे सुदृढ़ धुरा है और सबसे अधिक रोजगार प्रदाता है, वर्तमान केंद्र सरकार ने उपरोक्त सार्थकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं तैयार की हैं।

इस दौरान पंजाब की उद्योग नीति, उद्यमियों को पेश आ रही राष्ट्रीव्यापी व प्रदेश स्तरीय समस्याओं और लघु उद्योगों को प्रफुलित करने संबंधी चर्चा की गई। राज्यपाल कटारिया ने उनके पक्ष को ध्यान से सुना और उन्हें पेश आ रही विभिन्न समस्याओं का उनके समुचित समाधान संबंधी जानकारी उनके कार्यालय में लिखित रूप से भिजवाने के लिए कहा । इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ के पदाधिकाडियों को आगामी 23 जुलाई बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ के साथ विशेष बैठक के लिए आमंत्रित किया ताकि चंडीगढ़ के उद्यमियों को पेश आ रही समस्याओं का समयोचित समाधान किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *