जल्द ही थाम सकते हैं भाजपा का दामन
नई दिल्ली, 18 मई (टिंकू पंडित):- धीरे-धीरे नए पुराने कई पार्टी वर्करों का कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है। जहां कुछ दिन पहले पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता व पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, वही कुछ साल पहले ही कांग्रेस का दामन थामने वाले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया है। हार्दिक बीते कुछ वक्त से कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं। जो आज सही साबित हुई और गुजरात से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ते हुए आज पार्टी को अलविदा कह दिया। राजनीति के गलियारे में यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बीते कुछ महीनों से भाजपा के कुछ नेताओं के संपर्क में हैं व जल्द ही वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं।