अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इन पर क्या कार्रवाई करते हैं
जालंधर,10 जून (टिंकू पंडित):- सत्ता का नशा जब सिर चढ़कर बोलता है तो आदमी, आदमी नहीं रह जाता। फिर कोई नियम, कोई कानून उसके आड़े नहीं आता। कामयाबी और सत्ता का नशा व्यक्ति को भला बुरा भी सोचने नहीं देता। ऐसा ही एक मामला पंजाब में देखने को मिला, जब पंजाब के ही ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर जिनका फर्ज लोगों से ट्रैफिक नियमों की पालना कराना भी है, वही मंत्री जी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह खुद सरेराह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे है और साथ ही अपने सुरक्षाकर्मियों की जान को भी दांव पर लगा रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस घटना को लेकर ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर पर क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। परंतु तब तक आप ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री की वीडियो देखिए वीर केसरी पर…