पाकिस्तानी फोन नंबर के माध्यम से इंस्टाग्राम पर मिली धमकी
जालन्धर, 21जुलाई (टिंकू पंडित):- सिधु मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को पाकिस्तानी नंबर के माध्यम से व इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकियां मिली है। पोस्ट में लिखा है- ‘अगला नंबर बापू का है’। मुस्सेवाला के पिता ने इस धमकी की सुचना पुलिस को दे दी है । मूसेवाला के पिता धमकी मिलने के बाद कुछ दिनों के लिए गांव से बाहर चले गए हैं। बलकौर सिंह ने कहा है कि कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है।