असली दिखने वाला पिस्तौल दरअसल खिलौना लाइटर था
जालंधर, 21 जुलाई (टिंकू पंडित):- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही जालंधर दकोहा इलाके की वीडियो का खुलासा जालंधर पुलिस ने चंद घंटों में ही कर दिया है। आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें तीन नवयुवक हाथों में पिस्तौल लेकर खड़े बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे थे। जिस पर जालंधर के एडीसीपी बलविंदर सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और चंद घंटों में ही इस वायरल वीडियो का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो में शामिल तीनों लड़कों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था। जब लड़को से पूछताछ की गई तो पता चला कि उनके पास खिलौना पिस्तौल थी। जिस को लेकर वह आपस में मस्ती मजाक कर रहे थे। एडीसीपी बलविंदर सिंह ने बताया कि लड़कों के घरवालों को बुलाया गया था व लड़कों को आगे से ऐसा ना करने की कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है।