हादसे में मारा गया बच्चा हरमन, टांडा उड़मुड़ के गांव लोधी चक्क का रहने वाला था
दसूहा,29 जुलाई (टिंकू पंडित):- सुबह-सुबह दसूहा से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है, जहां बच्चों को ले जा रही स्कूल बस का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें एक बच्चे की मौत भी हो गई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गया, घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के घर वालों में अफरा तफरी मच गई और सब लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे।
पता चला है कि आज सुबह जालंधर-पठानकोट हाईवे पर दसूहा में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक स्कूल बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 7 बजे के करीब उस समय हुआ जब टांडा से एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी बीच जब बस दसूहा के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो जालंधर की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा में करीब 12-17 बच्चे घायल हुए है। हादसे में मरने वाले बच्चे की पहचान हरमन के रूप में हुई है जो टांडा उड़मुड़ के गांव लोधी चक्क रहने वाला था। फिलहाल इस घटना के बाद स्कूली बच्चों के अभिभावकों में दहशत का माहौल है।